ये भी कोई बात हुई। : सकलैन अब्बास जाफरी
मिले भी नही और जुदाई भी हुई
ये भी कोई बात हुई
आरज़ू तुम्ही को पाना था
पर खैर कोई बात नही
अब न सही तो अगले जन्म
प्यार रहा ज़िंदा अगर तो
वरना कोई बात नही
इश्क़ में तेरी मैं मर गया कबका
और आपको खबर भी नही
मैं ज़िंदा कुछ इस तरह हूं
उन झड़ते पत्तो से पूछ
मुझे अभी तू याद है
पर सिर्फ तू याद है
ये भी कोई बात हुई
आरज़ू तुम्ही को पाना था
पर खैर कोई बात नही
अब न सही तो अगले जन्म
प्यार रहा ज़िंदा अगर तो
वरना कोई बात नही
इश्क़ में तेरी मैं मर गया कबका
और आपको खबर भी नही
मैं ज़िंदा कुछ इस तरह हूं
उन झड़ते पत्तो से पूछ
मुझे अभी तू याद है
पर सिर्फ तू याद है
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home